मुरदा

मुरदा के अर्थ :

मुरदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a corpse, dead body

मुरदा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो मर गया हो , मरा हुआ प्राणी , मृतक
  • ताजिया
  • मजार , कब्र

    उदाहरण
    . पाथर पूजन हिंदु भुलाना । मुरदा पूज भूले तूरकाना ।


विशेषण

  • मरा हुआ , मृत्यु को प्राप्त , मृत
  • जो बहुत ही दूर्बल हो , जिसमें कुछ भी दम न हो
  • मुरझाया हुआ , कुम्हलाया हूआ , जैसे, मुरदा पान

मुरदा से संबंधित मुहावरे

मुरदा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शव

मुरदा के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • मृत व्यक्ति, शव, लाश
  • मरा हुआ. 2. अति दुर्बल

मुरदा के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • मृत, मरा हुआ, मृतवत्, बेजान, शव जैसा कोई वस्तु या पदार्थ जो अत्यधिक निर्बल हो; जिसमें कोई जान या शक्ति न हो

मुरदा के गढ़वाली अर्थ

मुर्दा

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • मरा हुआ, मृत, मृतक, शव, लाश

Noun, Adjective, Masculine

  • deceased, a dead person, a corpse.

मुरदा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शव

मुरदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शव, मरी हुई देह वि. रूप में भी प्रयुक्त

मुरदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मृतक व्यक्ति , शव

मुरदा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • शव, मृत शरीर, निष्प्राण वस्तु

मुरदा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मृतक, शव

Noun

  • dead body.

मुरदा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा