मुर्दार

मुर्दार के अर्थ :

मुर्दार के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; विशेषण

  • अपनी मौत से मरा हुआ, मृत
  • डरपोक; भीरु; भयार्थ; भयभीत
  • मृत; बेजान
  • अपवित्र
  • अपवित्र; नापाक
  • निर्बल; बलहीन
  • बेदम, बेजान, जैसे,— हाथ का चमड़ा मुरदार हो गया है
  • दुबला, कमजोर

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जानवर जो अपनी मौत से मरा हो और जिसका मासं खाया न जा सकता हो

मुर्दार के कन्नौजी अर्थ

मुरदार

फ़ारसी ; विशेषण

  • बेजान.2. कमजोर

मुर्दार के मगही अर्थ

मुरदार

विशेषण

  • दे 'मुरदा', स्वाभाविक रूप से मरे पशुओं का चमड़ा

मुर्दार के मालवी अर्थ

मुरदार

विशेषण

  • मरा हुआ, मृतक, अपवित्र, अशक्त, नपुंसक।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा