मुरग़ा

मुरग़ा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

मुरग़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see मुर्ग़ा

मुरग़ा के हिंदी अर्थ

मुर्ग़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध पालतू पक्षी , कुक्कुट

    विशेष
    . यह पक्षी सफेद, पीले और लाल आदि कई रंगों का और खड़ा होने पर प्रायः एक हाथ से कुछ कम ऊँचा होता है । इसके नर के सिर पर एक कलगी होती है । यह अपनी शानदार चाल और प्रभात के समय 'कुकड़ू कू' बोलने के लिय प्रसिद्ध है । यह प्रायः घरों में पाला जाता है । लोग इसे लड़ाते और इसका मांस भी खाते है । इसके बच्चे को चूजा कहते हैं ।

    उदाहरण
    . ह्वै है नहीं मुरगा जिहि गाँव भटू तिहि गाँव का भोर ना ह्वै हे ।

  • मुर्गे का मांस जो खाया जाता है

    उदाहरण
    . शीला आज मुर्गा बना रही है ।

  • मुर्ग नामक प्रसिद्ध पक्षी; कलगीदार प्रसिद्ध पालतू नर पक्षी
  • पक्षी, चिड़िया
  • मुर्गी का नर

    उदाहरण
    . सुबह-सुबह मुर्गे की आवाज सुनकर मेरी नींद खुली ।

  • मुर्गी का नर
  • एक प्रसिद्ध नर पक्षी जिसके सिर पर कलंगी होती है और जो प्रायः प्रभात के समय कुकड़-फूं बोलता है

मुरग़ा से संबंधित मुहावरे

  • मुरगा बनाना

    एक प्रकार की यंत्रणा , अपराधी को उकड़ूँ बैठाकर घुटनों के बीच से निकले दोनों हाथों से कान पकड़वाना

मुरग़ा के अवधी अर्थ

मुरगा

संज्ञा

  • मुर्गा

मुरग़ा के कन्नौजी अर्थ

मुरगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पालतू पक्षी जिसके सिर पर कलगी होती है, कुक्कुट

मुरग़ा के बुंदेली अर्थ

मुरगा, मुर्गा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पक्षी, अरूणचूड़ जो बड़े सबेरे बोलता है और बहुत कम उड़ता है, प्रायः मांसाहार के काम आता है

मुरग़ा के ब्रज अर्थ

मुरगा

पुल्लिंग

  • मुर्ग , अरुणशिखी , पक्षी विशेष

मुरग़ा के मगही अर्थ

मुरगा

संज्ञा

  • एक पक्षी जिसके नर के सिर पर कलगी रहती है; यह पक्षी ब्राह्म मुहूर्त में बांग देने के लिए प्रसिद्ध है

मुरग़ा के मैथिली अर्थ

मुरगा

संज्ञा

  • एक पक्षी, कुक्कुट

Noun

  • cock; Gallus sonneratii

मुरग़ा के मालवी अर्थ

मुरगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुर्गा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा