murjhaanaa meaning in hindi

मुरझाना

  • स्रोत - संस्कृत

मुरझाना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • फूल या पत्ती आदि का कुम्हलाना, सूखने पर होना
  • सुस्त हो जाना, उदास होना

    उदाहरण
    . देव मुरझाइ उरमाल कह्यो दीजै सुरझाइ बात पूछी है छेम की । . गिरि मुरझाइ दया आइ कछू भाय भरे ढरे प्रभु ओर मति आनँद सों भीनी है । . सखी कुरंगिके, यह हिम उपचार तो मुझ कमल की लता को और भी मुरझा देगा ।

अन्य भारतीय भाषाओं में मुरझाना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मुरझाउणा - ਮੁਰਝਾਉਣਾ

गुजराती अर्थ :

मुरझावुं - મુરઝાવું

चीमळावुं - ચીમળાવું

उदास होवुं - ઉદાસ હોવું

उर्दू अर्थ :

मुरझाना - مرجھانا

कोंकणी अर्थ :

बावप

उदास

सुस्त

मुरझाना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा