मुरकी

मुरकी के अर्थ :

मुरकी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पुरुष के कान में पहनने की सोने की बाली, स्वर को कोमलता से और सुन्दरता से घुमाते हुए दूसरे स्वर पर ले जाना।

मुरकी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small ear-ring, ear-top
  • a kind of musical ornamentation around a note

मुरकी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान में पहनने की छोटी बाली

    उदाहरण
    . बदन फेरि हाँसे हेरि इत करि ललचोहै नैन । उर उरकी दुरकी लुरक जुर मुरकी कर सैन ।

  • संगीत में आगे पीछे के स्वरों पर होते समय झटके से किसी स्वर पर जाना

मुरकी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सिर, माथा

मुरकी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान में पहनने की छोटी बाली.2. भुनी हुई मक्का

मुरकी के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पुरूषों द्वारा पहिनी जाने वाली कानों की छोटी- छोटी बालियाँ, इनका ऊपरी भाग पतला तथा नीचे का भाग मोटा होता है

मुरकी के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • एक शस्य रोग, मुरका; कान में पहनने का एक आभूषण

मुरकी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गुड़मे पागल घानक लाबा

Noun

  • candy of parched rice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा