murraa meaning in awadhi
मुर्रा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार की भैंस; (२) पेट की ऐंठन
मुर्रा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मरोड़फली नाम की ओषधि, इसकी लता जंगलों में होती है
- पेट में ऐंठन होकर पतला मल निकलना और बार बार दस्त होना, मरोड़
- पेट का दर्द
-
एक प्रकार की भैंस जिसके दोनों सींग कुंडल की तरह मुड़े हुए या गोलाकार होते हैं
उदाहरण
. रामू के पास एक मुर्रा और दो गायें हैं । - एक प्रकार का भुना हुआ चावल जो अंदर से पोला होता है
- एक प्रकार की छोटी आतिशबाज़ी
- मरोड़
- भुना हुआ चावल; फरही
- मुरमुरा
- : मरोड़-फली (ओषधि)
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हिसार और दिल्ली आदि में होनेवाली एक प्रकार की भैंस
विशेष
. इसके सींग छोटे, जड़ के पास पतले और ऊपर की ओर मुड़े हुए होते हैं । इस जाति की भैंस और भैंसे दोनों बहुत अच्छे समझे जाते हैं ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'मुरमुरा'
मुर्रा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमुर्रा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुर्रा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की भैंस
मुर्रा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अधिक दूध देने वाली भैंसों की एकजाति
Noun, Masculine
- a genus of buffaloes which yield more milk.
मुर्रा के बुंदेली अर्थ
स्त्रीलिंग
- भैंस की एक दुधारू जाति
मुर्रा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- ऐंठन , मरोड़
मुर्रा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पंजाबी या पछाहीं नस्ल की भैंस जो अधिक दूध देती है, उसका सींग छोटा और अगूठीनुमा होता है, पंजाबी भैंस
मुर्रा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा