मुर्री

मुर्री के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मुर्री के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो डोरों के सिरों को आपस में जोड़ने की एक क्रिया जिसमें गाँठ का प्रयोग नहीं होता, केवल दोनों सिरों को मिलाकर मरोड़ या बट देते हैं
  • कपड़े आदि में लपेटकर डाली हुई ऐंठन या बल , जैसे; धोती की मुर्री
  • कपड़े आदि को मरोड़कर बटी हुई बत्ती
  • चिकना या कशीदे की कढ़ाई का एक प्रकार जिसमें बटे हुए सुत का व्यवहार होता है और जिसका काम उभारदार होता है
  • एक प्रकार की जंगली लकड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का नैचा जिसमें कपड़े की मुर्री या बत्ती बनाकर कसकर लपेटते जाते हैं

    विशेष
    . यह देखने में उल्टी चीन ही की तरह जान पड़ती है, परंतु वस्तुतः बत्ती होती है । इस बनावट का नैचा उतना दृढ़ नहीं होता । जहाँ कपड़ा सड़ता है, वहीं से बत्ति टूटने लगती है और बराबर खुलती ही चली जाती है ।

मुर्री के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुर्री से संबंधित मुहावरे

  • मुर्री देना

    कपड़ा फाड़ते समय उसके फटे हुए अंश को बराबर घुमाते या मोड़ते जाना जिसमें कपड़ा बिलकुल सीधा फटे

मुर्री के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the rolled portion of a dhoti: on the waist
  • twisted ends of threads to be joined together

मुर्री के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती का ऐंठा हुआ भाग या बल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा