मुर्री

मुर्री के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मुर्री के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोती का ऐंठा हुआ भाग या बल

मुर्री के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the rolled portion of a dhoti: on the waist
  • twisted ends of threads to be joined together

मुर्री के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो डोरों के सिरों को आपस में जोड़ने की एक क्रिया जिसमें गाँठ का प्रयोग नहीं होता, केवल दोनों सिरों को मिलाकर मरोड़ या बट देते हैं
  • कपड़े आदि में लपेटकर डाली हुई ऐंठन या बल , जैसे; धोती की मुर्री
  • कपड़े आदि को मरोड़कर बटी हुई बत्ती
  • चिकना या कशीदे की कढ़ाई का एक प्रकार जिसमें बटे हुए सुत का व्यवहार होता है और जिसका काम उभारदार होता है
  • एक प्रकार की जंगली लकड़ी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का नैचा जिसमें कपड़े की मुर्री या बत्ती बनाकर कसकर लपेटते जाते हैं

    विशेष
    . यह देखने में उल्टी चीन ही की तरह जान पड़ती है, परंतु वस्तुतः बत्ती होती है । इस बनावट का नैचा उतना दृढ़ नहीं होता । जहाँ कपड़ा सड़ता है, वहीं से बत्ति टूटने लगती है और बराबर खुलती ही चली जाती है ।

मुर्री के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मुर्री से संबंधित मुहावरे

  • मुर्री देना

    कपड़ा फाड़ते समय उसके फटे हुए अंश को बराबर घुमाते या मोड़ते जाना जिसमें कपड़ा बिलकुल सीधा फटे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा