मुरवा

मुरवा के अर्थ :

  • अथवा - मुरुआ

मुरवा के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एड़ी के ऊपर की हड्डी के चारों ओर का घेरा, पैर का गिट्टा

    उदाहरण
    . एड़िन चढ़ि गुलुफन चढ़ी मुरवन बची दवाइ । सो चित चिकने जधन चढ़ि तितहिं परो बिछिलाई । . लखि प्रभु पाछे पाउँ पसारा । परसि बही मुरवन तक धारा । . रह्यो ढीठ ढारस गहै ससहर गयौ न सूर । मुरयो न मन मुरवान चुभि भौ चूरन चपि चूर ।

  • एक प्रकार की कपास जो ३४ वर्ष तक फलती है
  • एड़ी की हड्डी या उसके चारों ओर का स्थान; पैर का गट्टा
  • मृत प्राणी
  • उक्त हड्डी के चारों ओर का स्थान जो कुछ उभरा हुआ तथा गोलाकार होता है, * पुं० = मोर
  • एड़ी के ऊपर की हड्डी जो कुछ उभरी हुई होती है
  • मुरवा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'मोर'

मुरवा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एड़ी के ऊपर की हड्डी जो कुछ उभरी हुई होती है उक्त हड्डी के चारों ओर का स्थान जो गोल और उभरा हुआ होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा