musahar meaning in maithili
मुसहर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- माटि कटबाक व्यवसायी एक जाति
मुसहर के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की जंगली जाति, बिहार और उत्तर प्रदेश में पाई जाने वाली एक जाति
विशेष
. इस जाति का व्यवसाय जंगली जड़ी बूटी आदि बेचना है । कहने है, इस जाति के लोग प्रायः चूहे तक मारकर खाते हैं, इसी से मुसहर कहलाते हैं । आजकल यह जाति गाँवों और नगरों के आस पास बस गई है और दोने, पत्तल बनाने तथा पालकी आदि उठाने का काम करती है ।
मुसहर के अंगिका अर्थ
विशेषण
- अनुसूचित जाति का एक समुदाय
मुसहर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक आदिवासी जाति या इस जाति का आदमी
मुसहर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक जाति विशेष
मुसहर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
धांगड़, चूहों के बिल से अनाज निकालने वाली विशेष जाति;
उदाहरण
. मुसहर मूस मारेलन।
Noun, Masculine
- Musahar, caste of people who ferret out grains from mouse holes.
मुसहर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- एक कर्मठ अनुसूचित जाति, जो मूस(चूहा) मारने में दक्ष होती है
मुसहर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा