मुष्टिक

मुष्टिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मुष्टिक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • चूंसा ; कंस के एक पहलदान का नाम

    उदाहरण
    . संखचूड मुष्टिक प्रलंब अरु तृनावर्त संहारे ।

मुष्टिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • according to the tantrik, a thing that is worthy of sacrifice
  • goldsmith
  • one of the wrestlers of Raja Kamsa who was killed by Baldev ji
  • punch, thump, fist, handful, grasp
  • the four finger measure

मुष्टिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा कंस के पहलवाना में से एक जिसे बलदेव जी ने मारा था

    उदाहरण
    . तह नृप सुत मल्ल हें शल तोशल चानूर । मुष्टिक कूट सु पाँच ये समर सूर भरपूर ।

  • मुक्का , घूँसा

    उदाहरण
    . एक बार हनि मुष्टिक मारा । गिरा अवनि करि घार चिकारा ।

  • चार अँगुल की नाप

    उदाहरण
    . षट तिल यव त्रै अंगुल होइ । चतुरागुल कर मुष्टिक सोई ।

  • मुक्का, घूँसा, मुट्ठी
  • सुनार
  • तांत्रिक के अनुसार एक उपकरण जो बलिदान के योग्य होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा