मुसका

मुसका के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

मुसका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पशुओं के मुख पर लगाया के जाने वाला जालीदार टोप

मुसका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस्सी की बनी हुई एक प्रकार की छोटी जाली जो पशुओं, विशेषतः बैलों के मुँह पर इसलिये बाँध दी जाती है, जिसमें वे खलिहानों या खेतों में काम करते समय कुछ खा न सकैं, जाला

मुसका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैलों के मुख पर लगाई जाने वाली जाली ताकि हल चलाने के लिए ले जाते समय रास्ते में या हल चलाते समय अथवा खलिहान में गाहते समय अनाज न खा सके, फसल न चर सके

Noun, Masculine

  • a net made of thin string to cover the mouth of the bullocks so that they do not eat the crop or corn en-route or while ploughing or threshing. To

मुसका के मैथिली अर्थ

  • दे. मुसुका+

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा