muTThii meaning in hindi
मुट्ठी के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
उतनी वस्तु जितनी मुट्ठी में आये
उदाहरण
. उसने चावल में से तीन-चार मुट्ठी निकालकर भिखमंगे को दे दिया । -
घोड़ों की ऊँचाई की एक नाप जो दोनों मुट्ठियों और फैले हुए अँगूठों के बराबर होती है
उदाहरण
. यह घोड़ा सात मुट्ठी का है । -
हाथ की उँगलियों को मोड़कर हथेली पर दबाने से बनने वाली मुद्रा या रूप
उदाहरण
. बच्चे ने रुपये को अपनी मुट्ठी में बंद कर लिया ।
मुट्ठी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमुट्ठी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएमुट्ठी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बंधी हुई हथेली
मुट्ठी के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : मूठी
- बँधी हुई हथेली, मुश्त.2. मुट्ठी में आने भर वस्तु.3. मुट्ठी का चौड़ाई की माप
मुट्ठी के मगही अर्थ
संज्ञा
- खेत में बुआई शुरू होने पूर्व मजदूरों को दिया जाने वाला अनाज, हाथ की उंगलियों को तलहथी पर सटाने से बनी मुद्रा
मुट्ठी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- आङुकुरसभसँ सम्पुटित कएल हाथ
Noun
- fist.
मुट्ठी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- घूँसा, मुक्की।
अन्य भारतीय भाषाओं में मुट्ठी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
मुट्ठ - ਮੁੱਠ
गुजराती अर्थ :
मुठ्ठी - મુઠ્ઠી
मूठी - મૂઠી
मूठीभर - મૂઠીભર
मूठ - મૂઠ
उर्दू अर्थ :
मुट्ठी - مٹھی
मुश्त - مشت
कोंकणी अर्थ :
मूठ
मूठभर
मुट्ठी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा