मूका

मूका के अर्थ :

मूका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी दीवार के आर पार बना हुआ छेद
  • छोटा गोल झरोखा, मोखा

    उदाहरण
    . मूका मेलि गहे जुछिन हाथ न छोड़े हाथ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बँधी हुई मुट्ठी का प्रहार, घूँसा

मूका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मूका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घूसा

मूका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूसा, घमूका, मुक्का

मूका के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मुक्का

Noun

  • fist.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा