मूली

मूली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मूली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक चरपरी मीठी जड़ वाला पौधा जिसकी जड़ वैसे ही खाते हैं और पत्तों का शाक बना के खाते हैं

मूली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • radish

मूली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्येष्ठी
  • वृक्ष, पेड़
  • एक पौधा जो अपनी लंवी मूलायम जड़ के लिये वोया जाता है । यह जड़ खाने में मीठी, चपरी और तीक्ष्ण होती है

    विशेष
    . मूली साल में दो वार बोई जाती है; इससे प्रायः सब दिन मिलती है । मूली की जड़ नीचे की ओर पतली और ऊपर की ओर मोटी होती जाती है । इसकी कई जातियाँ होती हैं । साधारणतः मूली एक वालिश्त लंवी और दो ढाई अंगुल मोटी होती है । पर वड़ी मूली हाथ हाथ भर लंवी और चार पाँच अंगुल तक मोटी होती है , नेपाल देश में उत्पन्न होने के कारण इसे नेवाड़ या नेवार भी कहते हैं , यह खाने में मीठी होती है और इसमें कडुवापन या चरपराहट नहीं होती , मूली का रंग सफेद होता है; पर लाल रंग की मूली भी अब हिंदुस्तान में वोई जाने लगी है, जिसे विलायती मूली कहते हैं , इसकी जड़ से सरसों के से लंबे लंबे पत्ते ऊपर की ओर निकलते हैं , बीज छोटे और काले होते हैं , इन बीजों में से एक प्रकार का दुर्गंध- युक्त तेल निकलता है, जिसमें गंधक का बहुत कुछ अंश रहता है , मूली अधिक्तर कच्ची या शाक के रूप में पकाकर खाई जाती है , बीज दवा के काम में आते हैं , मूली साधारणतः उत्तेजक, मूत्रकारक और अश्मरीनाशक होती है , मूत्रकृच्छ्र आदि रोगों में इसका सेवन हितकर है

  • मत्स्यपुराण के अनुसार एक नदी का नाम, छोटी छिपकिली
  • एक प्रकार का बाँस
  • जड़ी बूटी , मूलिका
  • एक पौधा जिसका चरपरा, सफेद कंद खाया जाता है

    उदाहरण
    . वह कच्ची मूली चबा रहा है । . किसान खेत में मूली की सिंचाई कर रहा है ।

  • एक पौराणिक नदी

    उदाहरण
    . मूली का वर्णन धर्म-ग्रंथों में मिलता है ।

मूली के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मूली से संबंधित मुहावरे

मूली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूला, मूली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा