मूंगा

मूंगा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मूंगा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • coral

मूंगा के हिंदी अर्थ

मुंगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का गन्न, , पुं० = मोगा (रेशम)
  • समुद्र में रहनेवाले एक प्रकार के कीड़ों के समूह पिंड की लाल ठठरी जिसकी गुरिया बनाकर पहनते हैं, इसकी गिनती रत्नों में की जाती है (कोरल)

मूंगा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मूँगा

मूंगा के कन्नौजी अर्थ

मूँगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रवाल, एक रत्न जो माला के रूप में पहना जाता है, यह दवा के काम आता है

मूंगा के बुंदेली अर्थ

मूँगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाल रंग का अपारदर्शी रत्न जो समुद्र में पाया जाता है तथा मंगल ग्रह की शांति हेतु धारण किया जाता है

मूंगा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • प्रवाल , विद्रुम रत्न

मूंगा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक समुद्री कीड़ा की हड्डियों की ठठरी जो पीलापन लिए लाल रंग की होती है तथा उसकी गिनती माणिक्य में होती है; मूंग जैसा नकली पत्थर या कांच आदि का दाना; एक प्रकार का बावग धाना

मूंगा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक समुद्री खनिज, प्रवाल

Noun

  • coral.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा