मूँज

मूँज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - मुँज

मूँज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिलवट, झोल, एक तृण जिसके छिलके की बान बटी जाती है जिसकी मेखला उपनयन के दिन बटु को पहनाई जाती है,

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूज नामक घास या उसके रेशे, एक तृण जिसके छिलके की बान बँटते हैं और उपनयन के समय ब्रह्मचारी को जिसकी मेखला पहनाते हैं

मूँज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of long reed used for making ropes etc

मूँज के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूँज नाम की घास
  • धारा नगरी का राजा जो भोज का चाचा और अपभ्रंश का कवि था

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का तृण

    विशेष
    . इसमें डंठल या टहनियाँ नहीं होती; जड़ से बहुत ही पतली (जौ भर से कम चौड़ी) दो दो हाथ लंबी पत्तियाँ चारों और निकली रहती हैं । ये पत्तियाँ बहुत घनी निकलती हैं । जिससे पौधा बहुत सा स्थान घेरता है पत्तियों के मध्य में एक सूत्र यहाँ से वहाँ तक रहता है । पौधे के बीजोबीच से एक सीधा कांड पतली छड़ के रूप में ऊपर निकलता है जिसके सिरे पर मंजरी या धूए के रूप में फूल लगते हैं । सरकंडे से इसमें यह भेद होता है कि इसमें गाँठें नहीं होतीं और छाल वड़ी चमकीली तथा चिकनी होती है । सींक से यह छाल उतारकर बहुत सुंदर सुंदर डलियाँ बुनी जाती हैं । मूँज प्रायः ऊँचे ढालुएँ स्थानों पर बगीचे की बाढ़ीं या ऊँची मेंड़ों पर लगाई जाती है । मूँज बहुत पवित्र मानी जाती है । ब्राह्मणों के उपनयन संस्कार के समय वटु को मुंजमेखला (मूँज को करवनी) पहनाने का विधान है ।

    उदाहरण
    . जैसे, सोने की सिकड़ी में लोहे की घंटी और दरियाई की अँगिया में मूँज की बखिया ।

मूँज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मूँज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तृण जिसके छिलके के बान बटे जाते है

मूँज के बुंदेली अर्थ

मुँज

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोड़,

    उदाहरण
    . उदा. मुंजबो-जोड़ मिलाना।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काँस की जाति की एक घास जिससे खटिया बुनने की रस्सी बनती है

मूँज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तृण विशेष , एक प्रकार की घास

मूँज के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कुश जाति की एक लंबी घास, जिसके छिलके से रस्सी आदि बनाते हैं, उपनयन के पहले इसी का बना जनेऊ पिन्हाया जाता है

मूँज के मैथिली अर्थ

मुञ्ज

आलंकारिक

  • दे. मूज

संज्ञा

  • एक खढ़ जकर कोमल पातक डोरी बाटल जाइत अछि

Noun

  • a reed known for its fibrous leaves used in twining rope; Saccharuns Sara.

मूँज के मालवी अर्थ

  • मैं ही।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा