muu.nj meaning in braj
मूँज के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- तृण विशेष , एक प्रकार की घास
मूँज के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kind of long reed used for making ropes etc
मूँज के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मूँज नाम की घास
- धारा नगरी का राजा जो भोज का चाचा और अपभ्रंश का कवि था
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का तृण
विशेष
. इसमें डंठल या टहनियाँ नहीं होती; जड़ से बहुत ही पतली (जौ भर से कम चौड़ी) दो दो हाथ लंबी पत्तियाँ चारों और निकली रहती हैं । ये पत्तियाँ बहुत घनी निकलती हैं । जिससे पौधा बहुत सा स्थान घेरता है पत्तियों के मध्य में एक सूत्र यहाँ से वहाँ तक रहता है । पौधे के बीजोबीच से एक सीधा कांड पतली छड़ के रूप में ऊपर निकलता है जिसके सिरे पर मंजरी या धूए के रूप में फूल लगते हैं । सरकंडे से इसमें यह भेद होता है कि इसमें गाँठें नहीं होतीं और छाल वड़ी चमकीली तथा चिकनी होती है । सींक से यह छाल उतारकर बहुत सुंदर सुंदर डलियाँ बुनी जाती हैं । मूँज प्रायः ऊँचे ढालुएँ स्थानों पर बगीचे की बाढ़ीं या ऊँची मेंड़ों पर लगाई जाती है । मूँज बहुत पवित्र मानी जाती है । ब्राह्मणों के उपनयन संस्कार के समय वटु को मुंजमेखला (मूँज को करवनी) पहनाने का विधान है ।उदाहरण
. जैसे, सोने की सिकड़ी में लोहे की घंटी और दरियाई की अँगिया में मूँज की बखिया ।
मूँज के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमूँज के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक तृण जिसके छिलके के बान बटे जाते है
मूँज के कुमाउँनी अर्थ
मुँज
संज्ञा, पुल्लिंग
- मूज नामक घास या उसके रेशे, एक तृण जिसके छिलके की बान बँटते हैं और उपनयन के समय ब्रह्मचारी को जिसकी मेखला पहनाते हैं
मूँज के बुंदेली अर्थ
मुँज
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काँस की जाति की एक घास जिससे खटिया बुनने की रस्सी बनती है
मूँज के मगही अर्थ
संज्ञा
- कुश जाति की एक लंबी घास, जिसके छिलके से रस्सी आदि बनाते हैं, उपनयन के पहले इसी का बना जनेऊ पिन्हाया जाता है
मूँज के मैथिली अर्थ
मुञ्ज
आलंकारिक
- दे. मूज
संज्ञा
- एक खढ़ जकर कोमल पातक डोरी बाटल जाइत अछि
Noun
- a reed known for its fibrous leaves used in twining rope; Saccharuns Sara.
मूँज के मालवी अर्थ
- मैं ही।
मूँज के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा