मूर

मूर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मूर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूल (धन) 2. एक नक्षत्र

मूर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूल, जड़
  • जड़ी
  • मूलधन, असल

    उदाहरण
    . कोई चले लाभ सों कोई सूर गँवाय । . चल्यौ बनिक जिमि सूर गँवाई । . दरस सूर देती नहीं जौ लौं मीत चुकाय । बिरह व्याज वाको अरे नितहू बाढ़त जाय ।

  • मूल नामक नक्षत्र

    उदाहरण
    . काहे चंद घटत है काहे सूरज पूर । काहे होई अमावस काहे लागे सूर ।

  • अफ्रिका में रहनेवाली एक जाति

मूर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूल, मूलधन

मूर के गढ़वाली अर्थ

क्रिया

  • चटकना, फटना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी सख्त वस्तु को काटने के पश्चात हथियार की धार का मुड़ना-टूटना

verb

  • to crack, to split.

Noun, Feminine

  • a twist or crevice or cut of the edge of weapon.

मूर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूलधन, लिया गया धन, दिया गया धन

मूर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मूलधन, सिर

मूर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'मूल' ; दवा, दवाई, जड़ी

मूर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूलधन;

    उदाहरण
    . मूर लौटा द।

Noun, Masculine

  • principal amount (lent as loan).

मूर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मूलधन, मूह; पूंजी; संपत्ति; किसी व्यवसाय में लगाया धन, लागत; जड़, मूल; जड़ी-बूटी, जड़ी-बूटी से बनी दवा

मूर के मैथिली अर्थ

  • मूलधन, पूजी, विप. सूदि
  • एक कन्द जे काँच तथा रान्हिके खाएल जाइत अछि
  • principal/capital sum. opp interest.
  • radish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा