muurvaa meaning in hindi
मूर्वा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
मरोड़फली नाम की लता जो हिमालय के उत्तराखंड को छोड़ भारतवर्ष में और सब जगह होती है
विशेष
. इसमें सात आठ डंठल निकलकर इधर उधर लता की तरह फैलते हैं । फूल छोटे छोटे, हरापन लिए सफेद रंग के होते हैं । इसके रंशे बहुत मजबूत होते हैं जिससे प्राचीन काल में उन्हें वटकर धनुष की डोरी बनाते थे । उपनयन में क्षत्रिय लोग मूर्वा की मेखला धारण करते थे । एक मन पत्तियों से आधा सेर के लगभग सुखा रेशा निकलता है, जिससे कहीं कहीं जाल बुने जाते हैं । त्रिचिनापल्ली में मूर्वा के रेशों से बहुत अच्छा कागज बनता है । ये रेशे रेशम की तरह चमकीले और सफेद होते हैं । मूर्वा की जड़ औषध के काम में भी आती है । वैद्य लोग इसे यक्ष्मा और खांसी में देते हैं । आयुर्वेद में यह अति तिक्त, कसैली, उष्ण तथा हृद्रोग, कफ, वात, प्रमेह, कुष्ठ और विषमज्वर को दूर करनेवाली मानी जाती है ।
मूर्वा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएमूर्वा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा