मूठ

मूठ के अर्थ :

मूठ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. मूंठ' , दे. 'मुट्ठी'

मूठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a hilt
  • handle, haft
  • grip
  • knob
  • application of a sorcerer's spell

मूठ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उँगलियों को मोड़कर बाँधी हुई हथेली , मुष्टि , मुट्टी

    उदाहरण
    . जिहि पालन के हित धान समा नित मूठहि मूठ खवावत ही ।

  • किसी औज़ार या हथियार का वह भाग जो व्यवहार करते समय हाथ में रहता हैं , मुठिया , दस्ता , कव्जा , जैसे, तलवार की मूठ, छाते की मूठ, कमान की मूठ

    उदाहरण
    . टूटि टाटि गोसा गए, फूटि फाटि मूठ गई, जेवरि न राखो जोर जानत है ।

  • उतनी वस्तु जितनी मुट्ठी में आ सके
  • एक प्रकार का जूआ जिसमें मुट्ठी में कौड़ियाँ बंद करके बुझाते हैं
  • मंत्र का प्रयोग , जादू , टोना

मूठ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मूठ से संबंधित मुहावरे

  • मूठ काना

    तीतर, बटेर आदि को मुट्ठी में पकड़कर उनके शरीर में गरमी पहुँचाना जिससे उनमें वल का आना मान जाता है

  • मूठ चलाना या मारना

    जादू करना , टोना मारना , तंत्र मंत्र का प्रयोग करना

  • मूठ मारना

    कबूतर को मुट्ठी में पकड़ना

  • मूठ लगाना

    जादू का असर होना, टोना लगना, मंत्र-तंत्र का प्रभाव पड़ना

मूठ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हथियार का बेंट, मुट्ठी उतनी वस्तु जितनी मुट्ठी में आ सके

मूठ के कन्नौजी अर्थ

  • एक तरह का जुआ जो कौड़ियों से मुट्ठी बंद करके खेला जाता है. 2. एक तरह का मंत्र प्रयोग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुट्ठी. 2. मुट्ठी भर चीज.3. एक तरह का मंत्र प्रयोग

मूठ के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तांत्रिक द्वारा किया गया जादू-टोना, औजार का मूठ

मूठ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्रथम बीजारोपन की क्रिया

मूठ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हत्था, दस्ता, बेंट, मुष्टि

मूठ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • औजार का वह भाग जिसे हाथ से पकड़ा जाता है;

    उदाहरण
    . कुदारी के मूठ बड़ियार बा।

Noun, Masculine

  • knob, handgrip.

मूठ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हत्ता, मुट्ठी, एक तांत्रिक क्रिया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा