naabhaag meaning in hindi
नाभाग के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वाल्मीकि के अनुसार इक्ष्वाकुवंशीय एक राजा जो ययाति के पुत्र थे, अज के पिता और दशरथ के पितामह
विशेष
. नाभाग के पुत्र अज और अज के पुत्र दशरथ हुए। रामायण की वंशावली के अनुसार राजा अंबरीष नाभाग के प्रपितामह थे, पर भागवत में अंबरीष को नाभाग का पुत्र लिखा है। -
मार्कंडेय पुराण के अनुसार कारुष वंश के एक राजा जो दिष्टि के पुत्र थे
विशेष
. इनकी कथा मार्कंडेय पुराण में इस प्रकार है—जब ये युवावस्था को प्राप्त हुए तब एक वैश्य की कन्या को देखकर मोहित हो गए और उस कन्या के पिता द्वारा अपने पिता से विवाह की आज्ञा माँगी। ऋषियों की सम्मति से पिता ने आज्ञा दी कि पहले एक क्षत्रिय कन्या से विवाह करके तब वैश्य कन्या से विवाह करो तो कोई दोष नहीं। नाभाग ने पिता की बात न मानी। पिता-पुत्र में युद्ध छिड़ गया। पिरव्राट् मुनि ने यह युद्ध शांत किया। नाभाग वैश्य कन्या का पाणिग्रहण करके वैश्यत्व को प्राप्त हुए। प्रमति मुनि ने नल को व्यवस्था दी थी के यदि कोई क्षत्रिय उनकी कन्या को बलपूर्वक विवाह लेगा तो उनका वैश्यत्व छूट जाएगा। अंत में नाभाग भी इसी रीति से फिर क्षत्रिय हो गए। - वैवस्वत मनु के एक पुत्र
-
एक पौराणिक ऋषि
उदाहरण
. नाभाग का वर्णन ऋग्वेद में मिलता है।
नाभाग के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा