नाचार

नाचार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

नाचार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • विवश, लाचार, असहाय
  • तुच्छ, व्यर्थ

    उदाहरण
    . इच्छायुत बैराग को करै जो चित्त विचार। सदाचार को वेद मत यह विचार नाचार।


क्रिया-विशेषण

  • विविश होकर, हार कर, मजबूरन

    उदाहरण
    . सुलतान रुकनुद्दीन फ़िरोज़शाह इतनी शराब पीता था कि आख़िर नाचार उसके अमीरों ने उसे कै़द कर लिया।

नाचार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • असहाय, व्यर्थ तुच्छ

नाचार के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण, विशेषण

  • दे. 'लाचार', दे. 'अलचार'

नाचार के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • लाचार, निरुपाय

Adjective

  • helpless.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा