naad meaning in malvi
नाद के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शब्द, आवाज, संगीत, नाज, घमण्ड, नखरे।
क्रिया
- ध्वनि।
नाद के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a sound, musical sound
- noise
- (nf) see नाँद
नाद के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कुछ समय तक बनी रहने वाली तेज ध्वनि, शब्द , वह जो सुनाई दे, ध्वनि , आवाज
-
वर्णों का अव्यक्त मूल रूप
विशेष
. संगीत के आचार्यों के अनुसार आकाशस्थ अग्नि और मरुत् के संयोग से नाद की उत्पत्ति हुई है । जहाँ प्राण (वायु) की स्थिति रहती है उसे ब्रह्मग्रंथि कहते हैं । संगीतदर्पण मे लिखा है कि आत्मा के द्वरा प्रेरित होकर चित्त देहज अग्नि पर आघात करता है और अग्नि ब्रह्मग्रंधिकत प्राण को प्रेरित करती है । अग्नि द्वारा प्रेरित प्राण फिर ऊपर चढ़ने लगता है । नाभि में पहुँचकर वह अति सूक्ष्म हृदय में सूक्ष्म, गलदेश में पुष्ट, शीर्ष में अपुष्ट और मुख में कृत्रिम नाद उत्पन्न करता है । संगीत दामोदर में नाद तीन प्रकार का माना गया है—प्राणिभव, अप्राणिभव और उभयसंभव । जो सुख आदि अंगों से उत्पन्न किया जाता है वह प्राणिभव, जो वीणा आदि से निकलता है वह अप्राणिभव और जो बाँसुरी से निकाला जाता है वह उभय- संभव है । नाद के बिना गीत, स्वर, राग आदि कुछ भी संभव नहीं । ज्ञान भी उसके बिना नहीं हो सकता । अतः नाद परज्योति वा ब्रह्मरुप है और सारा जगत् नादात्मक है । इस दृष्टि से नाद दो प्रकार का है— आहत और अनाहत । अनाहत नाद को केवल योगी ही सुन सकते हैं । - वर्णों के उच्चारण में एक प्रयत्न जिसमें कंठ न तो बहुत फैलाकर न संकुचित करके वायु निकालनी पड़ती है
- अनुस्वार के समान उच्चारित होनेवाला वर्ण , सानुनासिक स्वर , अर्धचंद्र
- संगीत
नाद के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनाद के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनाद के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मवेशियों को खिलाने वाला मिट्टी या पक्की गोल गड्ढानुमा पात्र,शब्द अनुस्वार के समान उच्चारित होने वाला वर्ण, अर्द्ध चन्द्र
नाद के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मिट्टी का बना हुआ गोल पात्र जिसमें जानवर चारा खाते हैं
नाद के ब्रज अर्थ
नादि
पुल्लिंग
-
शब्द , ध्वनि ; गान , भजन
उदाहरण
. जग में नाद अमृत मग जैसो।
नाद के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- मिट्टी का चौड़ा गोलाकार बरतन; ईंट, मिट्टी लकड़ी, टीन आदि का बना गोल या चौकोर पात्र जिसमें पशुओं को चारा डालते हैं; आवाज, स्वर; संगीत, गायन
नाद के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- शब्द, ध्वनि, 2. अनुरणन
- व्याकरणमे घोष वर्ण
Noun
- sonance.
- sonant
नाद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा