naadhanaa meaning in hindi

नाधना

  • स्रोत - संस्कृत

नाधना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • रस्सी या तस्मे के द्वारा बैल, घोड़े आदि को उस वस्तु के साथ जोड़ना या बाँधना जिसे उन्हें खींचकर ले जाना होता है, जोतना, जैसे- बैल को गाड़ी या हल में नाधना

    उदाहरण
    . बहत वृषभ बहलन मँह नाधे। . खसम बिनु तेली के बैल भयो। बैठत नाहिं साधु की सँगति नाधे जनम गयो। . कोल्हू चलाने के लिए किसान बैल को नाध रहा है।

  • जोड़ना, संबद्ध करना

    उदाहरण
    . तुम्हें देखि पावै सुख बहु भाँति ताहि दीजै नेकु निरखि नतीजा नेह नाधे को।

  • सूत, तागे आदि में कुछ डालना, गूँथना, गुहना, पिरोना

    उदाहरण
    . देव जगामग जोतिन की, लर मोतिंन की लरकीन सों नाधी । . मालती रंग-बिरंगे फूलों की एक माला गूथ रही है।

  • (किसी काम को) ठानना, अनुष्ठित करना, आरंभ करना, जैसे- काम नाधना, उपद्रव नाधना

    उदाहरण
    . याही को कहायो ब्रजराज दिन चार ही में करिहै उजियारी ब्रज ऐसी रीति नाधी है। . मेरी कही न मानत राधे। ये अपनी मति समुझत नाहीं कुमति कहा पन नाधे।

नाधना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा