नादिया

नादिया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नादिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मंसा मुँहवाला बैल, महादेव के प्रतीक रूप में मान्यता प्राप्ति बैल

नादिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see नांदी
  • a show-bull used by some quack astrologers to obey specific commands and make certain answers etc

नादिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार भगवान शिव का बैल, नंदी
  • वह विकृत, विलक्षण या अधिक अंग या अंगों वाला साँड जिसे जोगी अपनी आजीविका के लिए साथ लेकर भीख माँगता है

    विशेष
    . ऐसे बैलों को कोई न कोई अंग अधिक (जैसे टाँग) रहता है जिससे लोगों को कुतूहल होता है ।

नादिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी नाँदिया (बु.),शिव का वाहन नंदी

नादिया के ब्रज अर्थ

  • शिव का वाहन बैल , नंदी

नादिया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा