नाग

नाग के अर्थ :

नाग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cobra, snake
  • an elephant
  • (a) treacherous, venomous

नाग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प , साँप
  • कद्रू से उत्पन्न कश्यप की संतान जिनका स्थान पाताल लिखा गया है

    विशेष
    . वराहपुराण में नागो की उत्पत्ति के संबंध में यह कथा लिखी है । सृष्टि के आरंभ में कश्यप उत्पन्न हुए । उनकी पत्नी कद्रू से उन्हें ये पुत्र उत्पन्न हुए— अनंत, वासुकि, कंबल, कर्कोंटक, पद्य, महापद्य, शंख, कुलिक और अपराजित । कश्यप के ये सब पुत्र नाग कहलाए । इनके पुत्र, पौत्र बहुत ही क्रूर और विषधर हुए । इनसे प्रजा क्रमशः क्षीण होने लगी । प्रजा ने जाकर ब्रह्मा के यहाँ पुकार की, ब्रह्मा ने नागों को बुलाकर कहा, जिस प्रकार तुम हमारी सृष्टि का नाश कर रहे हो उसी प्रकार माता के शाप से तुम्हारा भी नाश होगा । नागों ने डरते डरते कहा— महाराज, आप ही ने हमें कुटिल और विषधर बनाया, हमारा क्या अपराध है? अब हम लोगों के रहने के लिये कोई अलग स्थान बतलाइए जहाँ हम लोग सुख से पडे रहें । ब्रह्मा ने उनके रहने के लिये पाताल, वितल और सुतल ये तीन स्थान या लोक बतला दिए ।

  • एक देश का नाम
  • उस देश में बसनेवाली जाति

    विशेष
    . ऐतिहासिकों के अनुसार 'नाग' शक जाति की एक शाखा थी जो हिमालय के उस पार रहती थी । तिब्बतवाले अपने को नागवंशी और अपनी भाषा को नाग भाषा कहते हैं । जनमेजय की कथा से पुरुवंशियों और नागवंशियों के वैर का आभास मिलता है । यह वैर बहुत दिनों तक चल ता रहा । जब सिकंदर भारत में आया तब पहले पहल उससे तक्षशिला का नागवंशी राजा मिला जो पंजाब के पौरव राजा से द्रोह रखता था । सिकंदर के साथियों ने तक्षशिला के राजा के यहाँ बडे बडे साँप पले देखे थे जिनकी पूजा होती थी । . दे॰ 'नागवंश' ।

  • एक पर्वत , — (महाभारत)
  • हाथी , हस्ति
  • रांगा , सीसा (धातु)

    विशेष
    . भावप्रकाश में लिखा है कि वासुकि एक नागकन्या को देख मोहित हुए । उनके स्खलित वीर्य से इस धातु की उत्पत्ति हुई ।

  • एक प्रकार की घास
  • नागकेसर
  • पुन्नाग
  • मोथा , नागरमोथा
  • पान , तांबूल
  • नागवायु
  • ज्योतिष के करणों में से तीसरे करण का नाम
  • बादल
  • आठ की संख्या
  • दुष्ट या क्रूर मनुष्य १९
  • अश्लेषा नक्षत्र

नाग से संबंधित मुहावरे

नाग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सॉप की एक जाति, हाथी

नाग के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप; करिया नाग, नागनाथ

नाग के कन्नौजी अर्थ

नागु

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँप, साँप की एक जाति. 2. मनुष्य के आकार के पातालवासी सर्प जिनकी गणना देवयोनि में है

नाग के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साँपों की एक जहरीली जाति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वत;

    उदाहरण
    . बेनिनाग, अनंतनाग; चाँदी के कड़े (दे०-धागुल)

नाग के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सर्प, सांप; एक प्राचीन जाति (नागजाति) के लोग; एक देवता (नागदेवता); एक लोक विशेष, (नाग लोक)|

Noun, Masculine

  • cobra, a poisonous snake, serpent; people of ancient Nag community; a famous deity-Nag Raja.

नाग के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • काला सर्प

नाग के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • साँप ; पुराणों के अनुसार एक देवता ; पर्वत विशेष ; हाथी; घास विशेष ; नागकेसर ; नागर-मोथा, ८. पान , ९. बादल , १०. आश्लेषा नक्षत्र
  • क्रूर

नाग के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बड़े आकार के साँप की एक प्रजाति; दुष्ट या क्रूर व्यक्ति; सहस्त्र फणों वाला एक सर्प जिसने पुराणों के अनुसार पृथ्वी को अपने फनों पर टिका रखा है

नाग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साप
  • विवाह ओ द्विरागमनमे वर-वधूक हेतु कपड़ासँ घेरि बनाओल (नाग-पूजाक) स्थल

Noun

  • serpent.
  • a place enclosed by cloth within dwelling house (for serpent-worship) where bride stays for first three days. cf नगनीपी।

अन्य भारतीय भाषाओं में नाग के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नाग - ਨਾਗ

गुजराती अर्थ :

नाग - નાગ

साप - સાપ

उर्दू अर्थ :

सांप - سانپ

नाग - ناگ‏

अफ़ई - افعی

कोंकणी अर्थ :

सरोप

नाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा