नागिन

नागिन के अर्थ :

नागिन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जहरीली मादा सॉप

नागिन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाग की स्त्री , साँप की माता

    विशेष
    . ऐसा प्रसिद्ध है कि नागिन में बहुत विष होता है, इससे कुटिल और दुष्ट स्त्री के लिये इस शब्द का प्रयोग प्रायः करते हैं ।

  • रोयों की लंबी भौंरी जो पीठ या गरदन पर होती है

    विशेष
    . स्त्रियों में ऐसी भौंरी का होना कुलक्षण समझा जाता है ।

  • बैल, घोड़े आदि चौपायों की पीठ पर रोयों की एक विशेष प्रकार की भौंरी जो अशुभ मानी जाती है

नागिन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मादा नाग, सर्प

नागिन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • काला मादा सर्प

नागिन के ब्रज अर्थ

नागिनी

स्त्रीलिंग

  • सर्पिणी

    उदाहरण
    . व्याकुल नंद सुनत यह बानी, उसी मनी नागिनी पुरानी।

  • भौरी जो पीठ या गर्दन पर होती है

नागिन के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मादा साँप; मवेशियों का जीभ बाहर निकाल कर ऐंठने का एक ऐब, उस ऐब वाला पशुः बीच में पतली या चिपटी लाठी, सॉपिन; मवेशियों के शरीर पर बालों की खास भौंरी

अन्य भारतीय भाषाओं में नागिन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

नागण - ਨਾਗਣ

गुजराती अर्थ :

नागण - નાગણ

उर्दू अर्थ :

नागिन - ناگن

कोंकणी अर्थ :

नागीण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा