naa.ii meaning in kannauji
नाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की वनस्पति
- एक जाति जिसका व्यवसाय बाल काटना, हजामत बनाना होता है
नाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a barber, a low caste in the traditional Hindu social order subsisting on hair-cutting, shaving, etc
नाई के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक जाति जो बाल काटने तथा विवाह आदि तय कराने का काम करती है, नाऊ, वह जो हजामत बनाने का काम करता है, हज्जाम, नापति
उदाहरण
. राम नाई के पास बाल कटवाने गया है।
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नाकुली कंद
नाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनाई के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनाई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दाढ़ी बाज बनाने वाला एक जाति
नाई के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नाली, अनाज मापने हेतु दो सेर का काठ का बर्तन
नाई के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- हजाम
नाई के ब्रज अर्थ
नाउ, नाऊ
पुल्लिंग
- दे० 'नापित'
नाई के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनाज बोने की कृषि यन्त्र, बीज वपन यन्त्र, हजामत बनाने वाला नाई।
नाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा