नाई

नाई के अर्थ :

नाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a barber, a low caste in the traditional Hindu social order subsisting on hair-cutting, shaving, etc

नाई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जाति जो बाल काटने तथा विवाह आदि तय कराने का काम करती है, नाऊ, वह जो हजामत बनाने का काम करता है, हज्जाम, नापति

    उदाहरण
    . राम नाई के पास बाल कटवाने गया है।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाकुली कंद

नाई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दाढ़ी बाज बनाने वाला एक जाति

नाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की वनस्पति
  • एक जाति जिसका व्यवसाय बाल काटना, हजामत बनाना होता है

नाई के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाली, अनाज मापने हेतु दो सेर का काठ का बर्तन

नाई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हजाम

नाई के ब्रज अर्थ

नाउ, नाऊ

पुल्लिंग

  • दे० 'नापित'

नाई के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज बोने की कृषि यन्त्र, बीज वपन यन्त्र, हजामत बनाने वाला नाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा