naakaabandii meaning in magahi
नाकाबंदी के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी रास्ते आने जाने में रुकावट या रोक
नाकाबंदी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a blockade, barring of entry and exit
नाकाबंदी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रवेश- द्वार का अवरोध, किसी रास्ते से कहीं जाने या घुसने की रुकावट, अवरोध
- नाके पर रक्षकों की तैनाती; नाके पर पहरा बैठाना; घेराबंदी
- फाटक आदि का छेंका जाना
-
शत्रु,अपराधी आदि को घेरने या पकड़ने के लिए किसी स्थान के आने-जाने के मार्ग को रोकने की क्रिया
उदाहरण
. भारत और पाकिस्तान की सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए नाकाबंदी की गई है ।
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह सिपाही जो फाटक या नाके पर पहरे के लिये खड़ा किया गया हो
- सिपाही, कांस्टेबिल, चौकीदार, पहरेदार
नाकाबंदी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनाकाबंदी के अवधी अर्थ
- प्रवेश पर नियंत्रण
नाकाबंदी के मैथिली अर्थ
नाका बन्दी
संज्ञा
- चारू कातसँ घैरबाक व्यवस्था जे अवाञ्छित तत्व प्रवेश नहि कर सकए
Noun
- blockade.
नाकाबंदी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- किसी को घेरने या पकड़ने के लिये किसी स्थान के आने जाने के मार्ग को रोकना।
नाकाबंदी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा