naakbuddhi meaning in hindi

नाकबुद्धि

  • स्रोत - हिंदी

नाकबुद्धि के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो बुद्धि द्वारा नहीं, बल्कि नाक से सूँघकर गंध द्वारा ही भक्ष्याभक्ष्य, भले-बुरे आदि का विचार कर सके, जिसका विवेक नाक ही तक सीमित हो, तुच्छबुद्धि, क्षुद्र बुद्धि वाला, ओछी समझ का

    विशेष
    . स्त्रियों की निंदा में प्रायः लोग कहते हैं कि उनकी बुद्धि नाक ही तक होती है, अर्थात् यदि उन्हें नाक न हो तो वे भक्ष्याभक्ष्य सब खा जाएँ।

    उदाहरण
    . अपने पेट दियो तैं उनकों नाकबुद्धि तिय सबै कहै री ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा