नाल

नाल के अर्थ :

नाल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • a shaft
  • peduncle, stalk (as of a lotus)
  • a horse-shoe
  • heavy stone-ring used in weight-lifting exercise
  • barrel
  • tube
  • a woodpipe used for administering medicine etc. to the cattle
  • blow-pipe
  • the navel string
  • the gullet
  • a weaver's spindle

नाल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कमल, कुमुद, आदि फूलों की पोलो लंबी डंडी , डांड़ी
  • पौधे का डंठल , कांड
  • गेहूँ, जो आदि की पतली लंबी डंडी जिसमें बाल लगती है
  • नली , नल
  • बंदुक की नली , बंदुक के आगे निकला हुआ पोला डंडा
  • सुनारों की फुँकनी
  • जुलाहों की नली जिसमें वे सूत लपेटकर रखते हैं , छूँछा , कैंडा , छुज्जा
  • वह रेशा जो कलम बनाते समय छिलने पर निकलता है

    विशेष
    . डंठल या डंडी के अर्थ में पूरब में इसे पुं॰ बोलते हैं । पुरानी कविताओं में भी प्रायः पुं॰ मिलता है ।

  • ढोलक की तरह का एक थाप वाद्य

    उदाहरण
    . उसे नाल बजाना अच्छा लगता है ।

  • बंदूक का वह अगला भाग जिसमें से होकर गोली निकलती है
  • एक पौराणिक अस्त्र जिसके बारे में कहा जाता है कि यह आधुनिक बंदूक के समान होता था
  • छोटे पौधे की पेड़ी और शाखा
  • रस्सी के आकार की वह नली जो एक ओर गर्भ के बच्चे की नाभि से और दूसरी ओर गर्भाशय से मिली होती है
  • रगड़ से बचाने के लिए घोड़े की टाप या खुर और जूते की एड़ी के नीचे लगाया जाने वाला लोहे का अर्द्धचंद्राकार टुकड़ा
  • जुए का अड्डा
  • जुआ खेलने वाले को दी जाने वाली रकम
  • कसरत करने के लिए निर्मित भारी गोल पत्थर
  • कमल, कुमद आदि फूलों की पोली लंबी डंडी, डाँडी
  • पौधों में डंठल, कांड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रक्त की नालियों तथा एक प्रकार के मज्जातंतु से बनी हुई रस्सी के आकार की वस्तु जो एक ओर तो गर्भस्थ बच्चे की नाभि से और दूसरी ओर गोल थाली के आकार में फैलकर गर्भाशय की दीवार से मली होती है , आँवल नाल , उल्लनाल , नार , नार

    विशेष
    . इसी नाल के द्वारा गर्भस्थ शिशु माता के गर्भ से जुड़ा रहता है । गर्भाशय की दीवार से लगा हुआ जो उभरा हुई थाली की तरह का गोल छत्ता होता है उसमें बहुत सी रक्तवाहिनी नसें होती हैं जो चारों ओर से अनेक शाखा प्रशाखाओं में आकार छत्ते के केंद्र पर मिलती हैं जहाँ से नाल शिशु की नाभि की ओर गया रहता है । इस छत्ते और नाल के द्वार माता के रक्त के योजक द्रव्य शिशु के शरीर में आते जाते रहते हैं, जिससे शिशु के शरीर में रक्तसंचार, श्वास प्रश्वास और पोषण की क्रिया का साधन होता है । यह नाल पिंडल जीवों ही में होता है इसी से वे जरायुज कहलाते हैं । मनुष्यों में बच्चा उत्पन्न होने पर यह काटकर अलग कर दिया जाता है ।

  • लिंग
  • हरताल
  • जल बहने का स्थान
  • जल में होनेवाला एक पौधा
  • एक प्रकार का बाँस जो हिमालय के पूर्वभाग, आसाम और बरमा आदि में होता है , टोली , फफोल
  • स्रावों या उत्सर्जन के लिए वह नलिकाकार संरचना जिसमें कोई तरल होता है

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का वह अर्धचंद्राकार खंड जिसे घोड़ो की टाप के नीचे या जूतों की एड़ी के नीचे रगड़ से बचाने के लिये जड़ते हैं , क्रि॰ प्र॰—जड़ना , —बाँधना
  • तलवार आदि के म्यान की साप जो नोक पर मढ़ी होती है
  • कुंडलाकार गढ़ा हुई पत्थर का भारी टुकड़ा जिसके बीचोबीच पकड़कर उठाने के लिये एक दस्ता रहता है , इसे बलपरीक्षा या अभ्यास के लिये कसरत करनेवाले उठाते हैं , क्रि॰ प्र॰—उठाना
  • लकड़ी का वह चक्कर जिसे नीचे डालकर कुएँ की जोड़ाई होती है
  • वह रुपया जिस जुआरी जुए का अड्डा रखनेवाले को देता है
  • जुए का अड्डा , क्रि॰ प्र॰—रखना
  • पर्वत की घाटी

    उदाहरण
    . नाल वपत कुरमालरी, आयो भाल जवन्न ।

  • वह अर्धचंद्राकार लोहा जो घोड़े, बैल आदि के पैर के नीचे या जूतों की एड़ी में जड़ा जाता है

    उदाहरण
    . वह अपने घोड़े के पैरों में नाल ठोंकवा रहा है ।

नाल से संबंधित मुहावरे

नाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाभि,

नाल के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रगड़ से बचाने के लिए घोड़े की टाप और जूते की एड़ी के नीचे लगाया जाने वाला लोहे का अर्द्धचन्द्राकार टुकड़ा

नाल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बन्दूक की नाल जिससे गोली बाहर छूटती हैं; जुवा खिलवाने को जुआरियों द्वारा दिया जाने वाला धन

नाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्भस्थ शिशु को आहार पहुंचाने वाली नलिका|

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े के टाप पर ठोकी जाने वाली अर्द्ध चन्द्राकार लोहे की पत्ती; बंदूक की नली

Noun, Masculine

  • navel-string

Noun, Feminine

  • horse-shoe; barrel of gun.

नाल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक वाघ, घोड़े के पैर में ठोका जाने वाला लोहा

नाल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कमल की डंडी; बंदूक की नली; सुनार की फूंकनी ; पौधे का पोला तना

    उदाहरण
    . नाल सहित मानों सरोज-जुग मधि बंध्यो इंदु गरब गहोरी ।


पुल्लिंग

  • रगड़ आदि से बचाने के लिए घोड़े की टाप और जूते की एड़ी के नीचे लगाया जाने वाला लोहे का टुकड़ा ; आँवल ; हर-ताल ; नाला; एक जलीय पौधा ; जुआ खेलाने वाले को दी जाने वाली रकम

नाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बोझ ढोने या खींचने वाले घोड़े, बैल आदि के खुर में ठुका लोहे का अर्द्धगोलाकार पत्तर; देशी जूते की तली में एंडी के नीचे ठुका गोलाकार लोहा; जुआ के खेल में प्रति दाव निकाली जाने वाली राशि; किसी व्यक्ति, कथानक अथवा प्रसंग के बारे में प्रदर्शित चित्र, मूर्ति

नाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डाँट
  • डँटकी, वृन्त
  • फोंक डण्टा, फोंफी, जेना नरकटि
  • पनिबट, बाहा

Noun

  • stalk, stem, hollow reed
  • stalk, pedical
  • pipe, barrel
  • channel

नाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कमलनाल, कुमुद आदि फूलों की डण्डी, पौधे का डंठल, चढ़ावा, पशुओं को दवा आदि पिलाने के लिये तैयार की गई बाँस की पोली नलिका, नाला, गटर, सुनारों की फूँकनी, आँवलनाल, नाड़ा, गेहूँ जौ आदि का डंठल, बंदूक की नाल, सीढ़ीदार चढ़ाव, सोपान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा