नाली

नाली के अर्थ :

नाली के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल बहने का छोटा नाला, गटर।

नाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a drain, drain-pipe
  • sewer, scupper

नाली के हिंदी अर्थ

नालि

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल बहने का पतला मार्ग , लकीर के रूप में दूर तक गया हुआ पतला गड्ढा जिससे होकर पानी बहता हो , जल-प्रवाह-पथ
  • गलीज आदि बहने का मार्ग , मोरी
  • वह गहरी लकीर जो तलवार के बीचोबीच पूरी लंबाई तक गई होती है
  • डंड करने गड्ढा जिसमें होकर छाती निकल जाय
  • कुम्हार के आँवें का वह नीचे की ओर गया हुआ छेद जिससे आग डालते हैं
  • घोड़े की पीठ का गड्ढा
  • बैल आदि चौपायों को दबा पिलाने का चोंगा , ढरका
  • जल बहने का पतला मार्ग या छोटा नाला

    उदाहरण
    . कचड़ा भर जाने के कारण नाली का मुँह बंद हो गया है ।

  • वह नाली जिसमें गंदा पानी बहता है
  • छोटा नाला; मोरी; गंदे पानी के बहने का मार्ग
  • छत से पानी निकलने का रास्ता; मोरी
  • एक प्रकार की पुरानी बंदूक
  • नालिका, नली, उदा० जुआलि नालि तसु गरम चेहवी, -पृथीराज
  • बंदूक
  • गंदा पानी बहने का घर, गली आदि में का पतला और छिछला मार्ग, छोटा नाला, मोरी
  • जल-मार्ग जो प्रायः कम चौड़ा और छिछला होता है, जैसे-खेत में की नाली

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नाड़ी, घमती, रक्त आदि बहने की नली
  • करेमू का साग जिसके डंठल नली की तरह पोले होते हैं
  • हाथियों की नकछेदनी
  • घड़ी, घटीयंत्र
  • घटिका, २४ मिनट का काल
  • कमल की नाल
  • कमल
  • कमल आदि की डंडी
  • हाथी का कान छेदने का आला
  • पानी बहने का नाला; नालिका; नली
  • घंटा बजाने का घड़ियाल

नाली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नाली से संबंधित मुहावरे

नाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी बहने का रास्ता, नाड़ी, करेमू का साग, कमल की डंडी, धमनी,पनाला, चौपयों का दवा पिलाने का दरका

नाली के अवधी अर्थ

नालि

  • दे० नारी

नाली के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोरी

नाली के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-नाइ (7048)

नाली के गढ़वाली अर्थ

नाळि, नाळी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंदे पानी के बहने का रास्ता, नाली; नली, नलिका
  • बोये जाने वाले बीज की मात्रा पर आधरित भूमि के क्षेत्रफल को नापने की इकाई (1 नाली = 240 वर्ग गज)
  • पर्वती समाज में प्रचलित प्रथा के अनुसार कामगीरों को उनके द्वारा के किए जाने वाले नियमित और पारम्परिक कार्यों के बदले हर फसल पर दिये जाने वाले अनाज की निश्चित मात्रा

Noun, Feminine

  • drain, drain pipe; tube.
  • area of land which need 1 NALI (2 seers or approx 2kg.) seed for sowing (one Nail = 240 sq.yard).
  • a fixed quantity of grain which is given at the time of every harvesting to artisans & professional workers for their services.

नाली के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छोटा नाला, पनाला, मोरी; पतनोर; जानवरों को दवा आदि पिलाने का चोगा, कांड़ी

नाली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाहा, मोड़ी

Noun

  • drain, channel.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा