naam meaning in braj
नाम के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संज्ञा
उदाहरण
. सुनि निज नाम नैचुकी ।
नाम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- name
- title
- appellation
- renown, fame
नाम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह शब्द जिससे किसी वस्तु, व्यक्ति या समूह का बोध हो, किसी वस्तु या व्यक्ति का निर्देश करने वाला शब्द, संज्ञा, आख्या, अभिख्या, आह्या
उदाहरण
. इस आदमी का नाम रामप्रसाद है। . इस पेड़ का नाम अशोक है। -
अच्छा नाम, सुनाम, प्रसिद्धि, ख्याति, यश, कीर्ति
उदाहरण
. इधर उनका बड़ा नाम है। -
किसी की मंजूरी या प्राधिकार से
उदाहरण
. खु़दा के नाम पर आप मुझ पर मेहरबानी कीजिए । . बरा-ए-खु़दा आप मुझ पर मेहरबानी कीजिए। -
लेखा-बही का वह स्तम्भ जिसमें किसी के नाम के आगे उसको दिया या उससे पाया हुआ धन, माल आदि लिखा रहता है
उदाहरण
. दुकानदार ने एक दूसरे ग्राहक का उधार भी मेरे नाम में चढ़ा दिया है । - यादगार , स्मृति-चिह्न
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रसिद्धि, इज़्ज़त, धाक, दबदबा
- कुल, वंश परंपरा, नस्ल
- यादगार, स्मारक
- कलंक, लांछन
नाम के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनाम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनाम से संबंधित मुहावरे
नाम के अंगिका अर्थ
अव्यय
- विस्मय, स्मरण, विकल्प,आदि अर्थ में प्रयुक्त होता है
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रसिद्धि, वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति वस्तु का या समूह का बोध हो
नाम के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'नावें'
नाम के कन्नौजी अर्थ
नामु
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह शब्द जिससे किसी व्यक्ति या वस्तु का बोध हो
- प्रसिद्धि, धाक, इज़्ज़त
नाम के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह शब्द जिससे वस्तु, व्यक्ति, समूह आदि का बोध हो
नाम के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह शब्द या शब्द समूह जिससे किसी वस्तु, व्यक्ति विशेष, प्राणी आदि का बोध हो
- प्रतिष्ठा, कीर्ति
Noun, Masculine
- name, nomenclature, fame.
नाम के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'नाओं'
नाम के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संज्ञा, व्यक्तिवाचक प्रतीकात्मक शब्द
- यश, ख्याति
विशेषण
- लम्बाकार
Noun, Masculine
- name
- name and fame.
Adjective
- long, tall
नाम के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संज्ञा।
अन्य भारतीय भाषाओं में नाम के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
नां - ਨਾਂ
नाम - ਨਾਮ
गुजराती अर्थ :
नाम - નામ
संज्ञा - સંજ્ઞા
कीर्ति - કીર્તિ
उर्दू अर्थ :
नाम - نام
लक़ब - لقب
ख़िताब - خطاب
शोहरत - شہرت
तख़ल्लुस - تخلص
कोंकणी अर्थ :
नांव
नावादीक
नामनेचो
नाम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा