नांगा

नांगा के अर्थ :

नांगा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • जिसमें या जिस पर कोई आच्छादन या आलंकारिक वस्तु जैसे गहने, जूते, टोपी आदि न हो
  • शैव संप्रदाय के वे साधु जो वस्त्र धारण नहीं करते
  • किसी नित्य किए जानेवाले काम के छूट या रह जाने की क्रिया
  • जिसने वस्त्र न पहना हो या खुला रहने वाला

नांगा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नांगा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • 'देखें' नंगा

नांगा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यतिक्रम, अनुपस्थिति, संन्यासियों का एक वर्ग, जो निर्वस्त्र रहता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा