नानी

नानी के अर्थ :

नानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • maternal grandmother

नानी के हिंदी अर्थ

हिंदी, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माँ की माँ , माता की माता , मातामही

    विशेष
    . इस शब्द के आगे 'इया' प्रत्यय लगाकर संबंधसूचक विशेषण भी बनाते है । जैसे, ननिया सास ।

    उदाहरण
    . मेरा पालन-पोषण मेरी नानी ने ही किया है ।

नानी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नानी से संबंधित मुहावरे

  • नानी मर जाना

    होश ठिकाने हो जाना, प्राण सूख जाना, आपत्ति सी आ जाना, संकट या दुःख सा पड़ जाना, बहुत अधिक विपत्ति या झंझट में पड़ना

  • नानी याद आना

    देखिए : 'नानी मर जाना'

नानी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माँ की माँ

नानी के अवधी अर्थ

स्त्रीलिंग

  • ये दोनों शब्द व्यं० स्वरूप छोटों के लिए क्रोध में प्रयुक्त होते हैं

नानी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माता की माता, नाना की पत्नी

नानी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आमा, नाना की पत्नी, माता की माता, मातामही

नानी के गढ़वाली अर्थ

नानि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माँ की माता |

Noun, Feminine

  • mother's mother.

नानी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • माँ की माँ

नानी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • नाना की पत्नी, माता की माता

नानी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नाना की पत्नी, माँ की माँ

नानी के मैथिली अर्थ

स्त्रीलिंग

  • मातामही

Feminine

  • mother's mother.

नानी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बालिका, छोटी।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • माता की माता।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा