naankaar meaning in hindi

नानकार

  • स्रोत - फ़ारसी

नानकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की माफ़ी जिसके अनुसार ज़मींदार को कुछ ज़मीन की मालगुज़ारी नहीं देनी पड़ती

    विशेष
    . इस प्रकार की माफ़ी अवध के नवाबों के समय से चली आ रही है। नानकार दो तरह का होता है—नानकार देही और नानकार इस्मी। यदि किसी गाँव में कुछ ज़मीन की या किसी तअल्लुके में कुछ गाँवों की मालगुज़ारी माफ़ है और वह माफ़ी उस गाँव या तअल्लुके के साथ लगी हुई है, तो वह नानकार देही कहलाती है। इस प्रकार की माफ़ी में गाँव के हर एक हिस्सेदार का हक़ होता है। यदि माफ़ी किसी खास आदमी के नाम से होती है तो उसे 'नानकार इस्मी' कहते हैं। इसमें हिस्सेदारों का हक़ नहीं होता पर व्यवहार में यह बहुत कम माना जाता है।

  • वह ज़मीन जो सेवक को पुरस्कार रूप में जीविका-निर्वाह के लिए दी जाती थी, काम करने वालों को गुज़र-बसर के लिए बख़्शी हुई ज़मीन या रक़म

नानकार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा