नाप

नाप के अर्थ :

नाप के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मापन, पैमाइश, कमाने योग्य या कमाई हुई भूमि

नाप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का विस्त���र जिसका निर्धारण इस प्रकार किया जाय कि वह एक निर्दिष्ट विस्तार का कितना गुना है , किसी वस्तु की लंबाई, चौड़ाई, ऊँचाई या गहराई जिसकी छोटाई बड़ाई (या न्युनता अधिकता ) का निश्चय किसी निर्दिष्ट लंबाई के साथ मिलाने से किया जाय , परिमाण , माप , जैसे,— यह धोती नाप मै पाँच गुण हैं
  • विस्तार का निर्धारण , किसी वस्तु कौ लंबाई चौड़ाई आदि कितनी है इसको ठीक ठीक स्थिर करने के लिये की जानेवाली क्रिया , नापने का काम , जैसे,—जमीन की नाप हो रही है
  • वह निर्दिष्ट लंबाई जिसे एक मानकर वस्तु का विस्तार कितना है, यह स्थिर किया जाता है , मान , जैसे,—यहाँ की नाप कुछ छोटी है इसी से कपड़ा घटा
  • निर्दिष्ट लंबाई की वह वस्तु जिसका व्यवहार करके स्थिर किया जाय कि कोई वस्तु कितनी लंबी, चौड़ी आदि है , नापने की वस्तु , मानदंड , नपना , पैमाना

नाप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नाप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

नाप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माप, परिमाण, मानदण्ड

नाप के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • माप

नाप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी मानदंड के अनुसार स्थिर की गई किसी वस्तु की लम्बाई, चौड़ाई, गहराई, ऊँचाई, मात्रा आदि 2. किसी मानदंड के अनुसार किसी वस्तु की लम्बाई, चौड़ाई आदि का निर्धारण करने की क्रिया

नाप के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु के वजन, आकार व मात्रा आदि का द्योतक परिमाण, माप; नापने का उपकरण |

Noun, Masculine

  • measuring scale; a unit/instrument of measurement.

नाप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • माप

नाप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माप, लम्बाई, चौड़ाई समाई आदि की इकाई

नाप के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, सकर्मक

  • परिमाण , माप

    उदाहरण
    . नाप नाप चुपचाप है, अतनु आप धनु भाप ।

  • नाप लेना , मापना

नाप के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मापने की क्रिया, माप; किसी वस्तु की लम्बाई, चौड़ाई, मोटाई, घेरा आदि का अंकन; मान; मापने की वस्तु, औजार या पात्र; उपज आदि का अनुमान; कपड़ा आदि का पनहा या ओसार

नाप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आयतन/लम्बाइक मान
  • भजार, साइज मिलएबाक हेतु प्रस्तुत नमूना

Noun

  • measurement of length/volume.
  • specimen of shape and size.

नाप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • माप।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा