नार

नार के अर्थ :

नार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हँसुआ आदि का वह नुकीला अंश, जो बेंट में ठोका जाता है;

    उदाहरण
    . नार तेज बा।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाल;

    उदाहरण
    . लइका भइला पर नार कटाला।

Noun, Masculine

  • pointed edge of a sickle etc embedded in the handle.

Noun, Feminine

  • umbilical cord.

नार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गला , गरदन , ग्रीवा
  • कत ह्वै रही नार नीची करि देखत लोचन झूले , सूर (शब्द॰)
  • जुलाहों की ढरकी , नाल , ३, पु कमल की डंडी , मृणाल की नाल

    उदाहरण
    . बरनौं गीवँ कूज कै रीसी । कंज नार जनु लागेउ सीसी ।

  • 'नारी'
  • शरीर का वह भाग जो सिर को धड़ से जोड़ता है
  • गरदन; ग्रीवा
  • गला; कंठ
  • जुलाहों की ढरकी; नाल
  • एक प्रकार की नली जिससे नवजात शिशु की नाभि माता के गर्भाशय से जुड़ी रहती है; नाल
  • नारी; स्त्री

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उल्व नाल , आँवल नाल , वह गर्भस्थ सूत्र जिससे जन्म से पूर्व गर्भस्थ शिशु बँधा रहता है , वि॰ दे॰ 'नाल२'
  • नाला
  • बहुत मोटा रस्सा
  • सूत की डोरी जिससे स्त्रियाँ घाँघरा कसती हैं अथवा कहीं कहीं धोती की चुनन बाँधती हैं , नारा , नाला
  • जुबा जोड़ने की रस्सी या तस्मा
  • चरने के लिये जानेवाले चौपायों का झुंड
  • नरसमूह, मनुष्यों की भीड़
  • तुरंत का जनमा हुआ गाय का बछड़ा
  • जल, पानी

    उदाहरण
    . हम घट बिरह दून कै दहा । लोयन नार समुँद होइ बहा ।

  • सोंठ, शुंठी
  • रस्सी के आकार की वह नली जो एक ओर गर्भ के बच्चे की नाभि से और दूसरी ओर गर्भाशय से मिली होती है
  • मनुष्य जाति के जीवों के दो भेदों में से एक जो गर्भ धारण करके संतान उत्पन्न कर सकती है
  • मोटी रस्सी
  • नदी, जलाशय, वर्षा आदि से मिलने वाला वह द्रव पदार्थ जो पीने, नहाने, खेत आदि सींचने के काम आता है

विशेषण

  • नरसंबंधी, मनुष्यसंबंधी
  • परमात्मासंबंधी
  • जो ईश्वर से संबंधी हो या ईश्वर का
  • जो मानव संबंधी हो
  • नर या मनुष्य-संबंधी

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनार

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आग, अग्नि

    उदाहरण
    . भसम होवे एक दिन में धर दुख की नार ।

  • नरक

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवला नाल, नाल और खेड़ी आदि, नारापोटी

    उदाहरण
    . नार बेवार समेत उठावा । लै वसुदेव चले तम छावा ।

नार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नार से संबंधित मुहावरे

नार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • नाभी से जुटा लंबा चमड़ा जो बच्चे के जन्म पर काटा जाता है

नार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारी
  • देखिए : नारु

नार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० नाड़; नार

नार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जोर से आवाज करना, पशुओं का अविरल गति से करूण क्रदन,लताओं की उपलताएँ

नार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नाथा गया, जोता गया

नार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नारी स्त्री. बैलगाडी या रथ के पहिए का वह भाग जो धुरी पर घूमता है नाहर, शेर ईटों के भट्टे का बीचों बीच छोड़ा गया पोला भाग जहाँ से धुआँ निकल सके

नार के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गर्दन ; जुलाहों की ढरकी ; नारी ; नर्तकी

    उदाहरण
    . चले दुहरी तिहरी लहि नार ।


पुल्लिंग

  • नाला ; घाघरा आदि बाँधने की सूत की डोरी ; मोटा रस्सा; आँवल

विशेषण

  • नर संबंधी ; आध्यात्मिक

नार के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • जरायुज जीवों के जन्म के समय लिपटी झिल्ली नार पुरइन, औजारों का वह नुकीला भाग जो बेंट या हत्थे में ठुका रहता है; मँडुआ का डंठल, नेरूआठी; पुआल, पुआल की मोटी रस्सी; बुनकरों के करघा की ढरकी जिसमें भरनी का सूता लिपटा रहता है; स्त्री, नारी; नाला, जलश्रोत

नार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धानक नलाकार डाँट
  • गर्भस्थ शिशुक नाभि-नलिका
  • खुरपीक सुलफा जे बेंटमे पेसल रहैछ

Noun

  • hard stuff of paddy.
  • navel cord in foetus.
  • spike of weeding trowel.

नार के मालवी अर्थ

  • चढ़ाव, सीड़ी, जीना, स्त्री, औरत, पत्नी।

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नारीपु. शेर, नाला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा