नारा

नारा के अर्थ :

नारा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल (मनु॰)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूत की डोरी जिससे स्त्रियाँ घाघरा कसती हैं अथवा कहीं कहीं धोती की चुनन बाँधती हैं, इजारबंद, नीबी, दे॰ 'नाड़ा'

    उदाहरण
    . नाराबंधन सुथन जथन ।

  • लाल रंग हुआ कच्चा सूत जो पूजन में देवताओं को चढ़ाया जाता है, मौली, कुसुंभ सूत्र
  • हल के जुवे में बँधी हुई रस्सी
  • बरसाती पानी के बहने का प्राकृतिक मार्ग, छोटी नदी, नाला

    उदाहरण
    . बिच बिच खोह नदी औ नारा । . चहुँ दिसि फिरेउ धनुष जिमि नारा ।

  • देखिए : 'नार २'

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आवाज, शोर
  • सामूहिक आवाज, किसी माँग की और ध्यान दिलाने या प्रसन्नता और उत्साह व्यक्त करने के लिये बार बार बुलंद की जानेवाली सामूहिक आवाज

नारा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a slogan

नारा के अवधी अर्थ

  • देखिए : नरा; (२) नाला; नदी-नारा

नारा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इजारबंद. 2. नवजात शिशु की नाल. 3. किसी व्यंग्य या शिकायत की ओर ध्यान दिलाने के लिए बार-बार बुलन्द की जाने वाली सामूहिक आवाज 4. नाला

नारा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी माँग या शिकायत की ओर ध्यान दिलाने के लिए बार-बार बुलंद की जाने वाली सामू- हिक आयाज

नारा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नारा

Noun, Masculine

  • a slogan.

नारा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • डोरी

नारा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नाला , इजारबंद , नीबी

    उदाहरण
    . सूथन जंघन बांधि नारा बंद।

नारा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बाल के लटों को गूंथने की डोरी; साया, पाजामा आदि कसने की डोरी; देवताओं को अर्पित करने का लाल रंग के सूत का लच्छा; नाधा; नाला; प्रेरक अथवा उत्तेजक शब्द या शब्द समूह, डाहट

नारा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उद्घोष

Noun

  • slogan.

अन्य भारतीय भाषाओं में नारा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

नारा - نعرہ

पंजाबी अर्थ :

नारा - ਨਾਰਾ

नाह्रा - ਨਾਹ੍ਰਾ

गुजराती अर्थ :

सूत्र - સૂત્ર

नारो - નારો

कोंकणी अर्थ :

नारो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा