नाराच

नाराच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नाराच के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • बाण

Noun, Classical

  • arrow.

नाराच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह तीर जो सारा लोहे का हो, लोहे का बाण

    विशेष
    . शर में चार पंख लगे रहते हैं और नाराच में पाँच। इसका चलाना बहुत कठिन है।

    उदाहरण
    . शिकारी नाराच के फल को तेज़ कर रहा है।

  • वाण, तीर
  • ऐसा दिन जिसमें बादल घिरा हो, आँधी चले और इसी प्रकार के और उपद्रव हों, दुर्दिन

    उदाहरण
    . नाराच के बाद अच्छे दिन आते ही हैं।

  • एक वर्णवृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में दो नगण और चार रगण होते हैं तथा इसे 'महामालिनी' और 'तारका' भी कहते हैं
  • २४ मात्राओं का एक छंद

    उदाहरण
    . नाराच में चौबीस मात्राएँ होती हैं।

  • जलहस्ती
  • एक प्रकार का घृत (वैद्यक)

नाराच के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नाराच के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • लोहे का बाण

    उदाहरण
    . कण मार्गण नाराच इषु, पत्री सोखन प्राण ।

  • एक वर्ण वृत्त
  • २४ मात्राओं का एक छंद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा