naaraayaN meaning in maithili
नारायण के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भगवान् विष्णु
- विष्णु
Noun
- lord
नारायण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- God, Lord Vishṉu
नारायण के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हिन्दुओं के एक प्रमुख देवता जो सृष्टि का पालन करने वाले माने जाते हैं, विष्णु , भगवान , ईश्वर
विशेष
. इस शब्द की व्युत्पत्ति ग्रथों में कई प्रकार से बतलाई गई हैं । मनुस्मृति में लिखा है कि 'नर' परमात्मा का नाम है । परमात्मा से सबसे पहले उत्पन्न होने का कारण जल को 'नारा' कहते हैं । जल जिसका प्रथम अयन या अधिष्ठान है उस परमात्मा का नाम हुआ 'नारायण' । महाभारत के एक श्लोक के भाष्य में कहा गया है कि नर नाम है आत्मा या परमात्मा का । आकाश आदि सबसे पहले परमात्मा से उत्पन्न हुए इससे उन्हें नारा कहते हैं । यह 'नारा' कराणस्वरूप होकर सर्वत्र व्याप्त है इससे परमात्मा का नाम नारायण हुआ । कई जगह ऐसा भी लिखा है कि किसी मन्वतंर में विष्णु 'नर' नामक ऋषि के पुत्र हुए थे जिससे उनका नाम नारायण पड़ा । ब्रह्मवैवर्त आदि पुराणों में और भी कई प्रकार की व्युत्पत्तियाँ बतलाई गई हैं । तैत्तिरीय आरण्यक में नारायण की गायत्री है जो इस प्रकार है—'नारायणाय विप्लेह वासुदेवाय घीमहि तन्नों विष्णुः प्रचोदयात्' । यजुर्वेद के पुरुषसूक्त और उत्तर नारायण सूक्त तथा शतपथ ब्राह्मण (16. 6. 2. 1) और शाख्यायन श्रोत सूत्र (16. 13. 1) में नारायण शब्द विष्णु या प्रथम पुरुष के अर्थ में आया है । जैन लोग नरनारायण को ९ वासुदेवों में से आठवाँ वासुदेव कहते हैं । - पूस का महीना
- 'अ' अक्षर का नाम
- कृष्ण यजुर्वेद के अंतर्गत एक उपनिषद्
-
नर ऋषि के सखा
उदाहरण
. नर नारायण की तुम दोऊ । - अजामिल का एक पुत्र
- नारायणी सेना (महाभारत)
- एक प्रकार का चूर्ण जो दवा के काम में आता है
-
एक पौराणिक ऋषि जिन्होंने ऋग्वेद के पुरुष सूक्त की रचना की, धर्मपुत्र नामक एक ऋषि
उदाहरण
. एक कथा के अनुसार नारायण ने अपने ऊरु से उर्वशी को उत्पन्न किया था । - एक अस्त्र का नाम
नारायण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनारायण के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनारायण के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परमात्मा, विष्णु
नारायण के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कवि. जन्म १८८० वि. षटऋतु वर्णन, नायिका भेद वर्णन, गंगाजी का वर्णन, विष्णु भगवान का एक नाम
नारायण के ब्रज अर्थ
नारायन, नाराइन, नारान
पुल्लिंग
-
नारायण , विष्णु
उदाहरण
. सुत सुमिरत नारायन बानी। - नारायण मंत्र से चलाया जाने वाला एक मंत्र ; कृष्ण यजुर्वेद के अंतर्गत एक उपनिषद् ; पूस का महीना ; एक ऋषि
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा