नारंगी

नारंगी के अर्थ :

  • अथवा - नारङ्गी

नारंगी के मैथिली अर्थ

  • समतोला नेबो

  • orange.

नारंगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • an orange

नारंगी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नीबू की जाति का एक मझोला पेड़ जिसमें मीठे सुगंधित और रसीले फल लगते हैं

    विशेष
    . पेड़ इसका नीबू ही का सा होता है । नारंगी का छिलका मुलायम और पीलापन लिए हुए लाल रंग का होता है और गूदे से अधिक लगा न रहने के कारण बहुत सहज में अलग हो जाता है । भीतर पतली झिल्ली से भढ़ी हुई फाँकें होती हैं जिसनें रस से भरे हुए गूदे के रवे होते हैं । एक एक फाँक के भीतर दो या तीन बीज होते हैं । नारंगी गरम देशों में होती है । एशिया के अतिरिक्त युरोप के दक्षिण भाग, अफ्रिका के उत्तर भाग और अमेरिका के कई भागों में इसके पेड़ बीगीचों में लगाए जाते हैं और फल चारों ओर भेजे जाते हैं । भारत में जो मीठी नारंगियाँ होती हैं दे और कई फलों के समान अधिकतर आसाम होकर चीन से आई हैं, ऐसा लोगों का मत है । भारतवर्ष में नारंगियों के लिये प्रसिद्ध स्थान हैं सिलहट, नागपुर, सिकिम, नैपाल, गढ़वाल, कुमायूँ, दिल्ली, पूना और कुर्ग । नारंगी के प्रधान चार भेद कहे जाते हैं—संतरा, कँवला, माल्टा और चीनी । इनमें संतरा सबसे उत्तम जाति है । संतरे भी देशभेद से कई प्रकार के होते हैं ।

  • नारंगी के छिलके का सा रंग , पीलापन लिए हुए लाल रंग

विशेषण

  • पीलापन लिए हुए लाल रंग का

नारंगी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नीबू जाति का एक फल जो रसदार सुगंधित है नारंगी के छिलके के समान पीलापन लिये हुए लाल रंग

नारंगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का मीठा नीबू
  • नारंगी के रंग का

नारंगी के गढ़वाली अर्थ

  • नींबू प्रजाति का एक मीठा रसीला फल |

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नींबू की प्रजाति का एक पेड़ और उसका मीठा व रसीला फल, संतरा

  • orange.

Noun, Feminine

  • orange. Citrus tangerina.

नारंगी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • संतरे जैसा पीला तथा लालामी लिए हुए रंग, संतरा (पु.)

नारंगी के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नीबू की जाति का एक फल
  • नारंगी के रंग का

    उदाहरण
    . नव नारंगी सी छबि ठोढ़ी कंबु ग्रीव त्रय रेखा । बख्शी ३१/४६

नारंगी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • नींबू जाति का एक प्रसिद्ध पेड़ तथा उस पेड़ का पीलापन लिए लाल रंग का गोल फल; पीलापन लिए लाल रंग

विशेषण

  • पीलापन लिए लाल रंग का

नारंगी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • संतरा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा