naariyal meaning in kannauji
नारियल के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लंबोतरे और तिपहले फलों वाला ताड़ की तरह का पेड़ या उसमें लगने वाला फल
नारियल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see नारिकेल
नारियल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक बड़ा गोल फल जिसमें मीठी गिरी होती है और जिसका बाहरी छिलका बहुत कड़ा होता है, खजूर की जाति का एक पेड़ जिसके फल की गिरी खाई जाती है
विशेष
. खंभे के रूप में इसका पेड़ पचास साठ हाथ तक ऊपर की ओर जाता है । इसके पत्ते खजूर की के से होते हैं । नारियल गरम देशों में ही समुद्र का किनारा लिए हुए होता है । भारत के आस पास के टापुओं में यह बहुत होता है । भारतवर्ष में समुद्रतट से अधिक से अधिक सौ कोस तक नारियल अच्छी तरह होता है, उसके आगे यदि लगाया भी जाता है तो किसी काम का फल नहीं लगता । फूल इसके सफेद होते हैं जो पतली पतली सींकों में मंजरी के रूप में लगते हैं । फल गुच्छों में लगते हैं जो बारह चौदह अंगुल तक लंबे और छह सात अंगुल तक चौड़े होते हैं । फल देखने में लंबोतरे और तिपहले दिखाई पड़ते हैं । उनके ऊपर एक बहुत कड़ा रेशेदार छिलका होता है जिसके नीचे कड़ो गुठलो ओर सफेद गिरी होती है जो खाने में मीठी होती है । नारियल के पेड़ लगाने की रीति यह है कि पके हुए फलों को लेकर एक या डेढ़ महीने घर मे रख छोड़े । फिर बरसात में हाथ डेढ़ हाथ गड्ढे खोदकर उनमें गाड़ दे और राख और क्षार ऊपर से डाल दे । थोड़े ही दिनों में कल्ले फूटेंगे क्षौर पौधे निकल आवेगे । फिर छह महीने या एक वर्ष में इन पौधों को खोदकर जहाँ लगाना हो लगा दे । भारतवर्ष में नारियल बंगाल, मदरास और बबई प्रांत में लगाए जाते हैं । नारियल कई प्रकार के होते हैं । विशेष भेद फलों के रंग और आकार में होता है । कोई बिल्कुल लाल होते हैं, कोई हरे होते हैं और कोई मिले जुले रंग के होते हैं । फलों के भीतर पानी या रस भरा रहता है जो पीने में मीठा होता है । नारियल बहुत से काभों में आता है । इसके पत्तों की चटाई बनती है जो घरों में लगती है । पत्तों की सींकों के झाड़ू बनते हैं । फलों के ऊपर जो मोटा छिलका होता हैं उससे बहुत मजबूत रस्से तैयार होते हैं । खोपड़े या गिरी के ऊपर के कड़े कोश को चिकना और चमकीला करके प्याले और हुक्के बनाते हैं । गिरी मेवों में गिनी जाती है । गिरी से एक मीठा गाढ़ा जमनेवाला तेल निकलता है जिसे लोग खाते भी हैं और लगाते भी । पूरी लकड़ो के घर की छाजन में इसका बरेरा लगता है । बबई प्रांत में नारियल से एक प्रकार का मद्य या ताड़ी बनाते है ।उदाहरण
. इस जंगल में नारियल की अधिकता है । -
नारियल के फल की खोपड़ी का बना हुआ हुक्का
उदाहरण
. वह नारियल का कश ले रहा है ।
नारियल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनारियल से संबंधित मुहावरे
नारियल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खजूर की जाति का एक वृक्ष जो खम्भे की तरह पचास साठा गज ऊँचा होता है
नारियल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नारिकेल, नारियल, एक फल जो समुद्र किनारे पैदा होती है किन्तु पूरे भारत में हिन्दु पूजा विधान में उसका महत्वपूर्ण स्थान है, यह शुभ है और आशीष का प्रतीक माना जाता है
नारियल के ब्रज अर्थ
नारियर, नारिकेल
पुल्लिंग
-
नारियल
उदाहरण
. नारिकेल कर सुबरन साथ ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा