नाता

नाता के अर्थ :

नाता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • रिश्ता, संबंध; रिश्तेदार, संबंधी; जिसके साथ रक्त का संबंध हो; एक कुल के जन्म लेने या वैवाहिक संबंध के कारण लगाव; लगाव

नाता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • relation
  • connection

नाता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो या कई मनुष्यों के बीच वह लगाव जो एक ही कुल में उत्पन्न होने या विवाह आदि के कारण होता है , कुटुंब की घनिष्ठता , ज्ञाति संबंध , रिश्ता , क्रि॰ प्र॰—जोडना , —टूटना , —तोड़ना , —लगाना

    उदाहरण
    . मधुरिमा से आपका क्या नाता है ?

  • संबंध , लगाव

    उदाहरण
    . कह रघुपति सुनि भामिनि बाता । मानउँ एक भगति कर नाता ।

नाता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रिश्ता सम्बन्ध लगाव, जाति, सम्बन्ध कुटुम्ब की धनिष्ठता

नाता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • रिश्ता

नाता के ब्रज अर्थ

नात, नातो

पुल्लिंग

  • रिश्ता , संबंध

    उदाहरण
    . सूर एक राखत जो नाता. जगत कहत ब्रजराज।

नाता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सम्बन्ध, रिश्ता।

अन्य भारतीय भाषाओं में नाता के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

साकाचारी - ਸਾਕਾਚਾਰੀ

नाता - ਨਾਤਾ

गुजराती अर्थ :

नातो - નાતો

संबंध - સંબંધ

उर्दू अर्थ :

नाता - ناطہ

रिश्ता - رشتہ

कोंकणी अर्थ :

संबंध

नाते

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा