नाव

नाव के अर्थ :

नाव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी लोहे आदि की बनी हुई जल के ऊपर तैरने या चलनेवाली सवारी , जलयान , नौका , किश्ती

    विशेष
    . नावें बहुत प्राचीन काल से बनती आई हैं । भारतवर्ष, मिस्र, चीन इत्यादि देशों के निवासी व्यापार के लिये समुद्रयात्रा करते थे । ऋग्वेद में समुद्र मे चलनेवाली नावों का उल्लेख है । प्राचीन हिंदू सुमात्रा, जावा, चीन आदि की ओर बराबर अपने जहाज लेकर जाते थे । ई��ा से तीन सौ वर्ष पहले कलिंग देश से लगा हुआ ताम्रलिप्त नगर भारत के प्रसिद्ध बंदरहगाहों में था । वहीं जहाज पर चढ़ सिंहल के राजा ने प्रसिद्ध बोधिद्रुम को लेकर स्वदेश की ओर प्रस्थान किया था । ईशा की पाँचवी शताब्दी में चीनी यात्री फाहियान बौद्ध ग्रंथों की नकल आदि लेकर ताम्रलिप्त ही से जहाज पर बैठ सिंहल गया था । पश्चिम में फिनीशिया के निवासियों ने बहुत पहले समुद्रयात्रा आरंभ की थी । टायर, कार्थेज आदि उनके स्थापित बड़े प्रसिद्ध बंदरगाह थे जहाँ ईसा से हजारों वर्ष पहले युरोप तथा उत्तरी अफ्रीका से व्यापार होता था । उनके पीछे यूनान और रोमवालों का जलयात्रा में नाम हुआ । पूर्वीय और पश्चिमी देशों के बीच का व्यापार बहुत दिनों तक अरबवालों के हाथ में भी रहा है ।

नाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नाव से संबंधित मुहावरे

नाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाभ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल के उपर तैरने वाली लकड़ी की बनीसवारी, जलयान

नाव के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नौका

नाव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-नाल, नौका, जल में चलने वाली किश्ती

नाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किश्ती, जलवाहन, नाम

नाव के ब्रज अर्थ

नाउ

स्त्रीलिंग

  • नौका

    उदाहरण
    . हरि नावं करि नाउ ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • नवाना , झुकाना

    उदाहरण
    . नावत सी प्रीति अति प्रीतम के मन में ।

नाव के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'नाओ

नाव के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • नौका।

अन्य भारतीय भाषाओं में नाव के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

कश्ती - کشتی

पंजाबी अर्थ :

बेड़ी - ਬੇੜੀ

गुजराती अर्थ :

नाव - નાવ

नौका - નૌકા

कोंकणी अर्थ :

व्हडें

नाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा