नबज

नबज के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

नबज के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाड़ी, नब्ज, नस

नबज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pulse (of the hand)

नबज के हिंदी अर्थ

नब्ज़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की वह रक्त वह नली जिसकी चाल से रोग को पहचान की जाती है, नाड़ी
  • शिरा

नबज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

नबज से संबंधित मुहावरे

नबज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाड़ी की गति, नब्ज़

नबज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाथ की वह रग जिस पर उँगली रखकर वैद्य रोग की हालत समझते हैं, नाड़ी

नबज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नब्ज, नाड़ी

Noun, Feminine

  • pulse.

नबज के ब्रज अर्थ

नब्ज

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाड़ी
  • नस

नबज के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नाड़ी की चाल जिससे वैद्य लोग रोग का पता लगाते हैं, नाड़ी

नब्ज़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा