नछत्तर

नछत्तर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

नछत्तर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नक्षत्र, तारा

नछत्तर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'नक्षत्र'

    उदाहरण
    . भर्म भूत सबही छुटे री हेली सौन नछत्तर नाल ।

नछत्तर के कन्नौजी अर्थ

नछत्तरु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नक्षत्र 2. भाग्य, किस्मत

नछत्तर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-नक्षत्र, नक्षत्र, ग्रह, भाग्य के लक्षण 'नौ नछत्तर जुड़ाण'-नाम व नक्षत्र का मिलान

नछत्तर के गढ़वाली अर्थ

  • चंद्रमा के मार्ग में पड़ने वाले स्थिर तारों के 27 समूह, ज्योतिष शास्त्र में मान्य 27 नक्षत्र
  • star; planet, heavenly bodies; lunar asterism, a lunar mansion in the path of the moon.

नछत्तर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नक्षत्र, नक्षत्र समूह के सभी सताइस नक्षत्र जो चांद्रवर्ष की अवधि में एक बार भुगतते हैं; तारा; भाग्य, दे. 'निछत्तर'

नछत्तर के मैथिली अर्थ

  • नक्षत्र, तारा
  • star, constellation.

नछत्तर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा