nadii meaning in angika
नदी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी पर्वत या जलाशय से निकल बहने वाली जल का बड़ा प्राकृतिक प्रवाह जो वर्ष भर होता रहता है।
नदी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जल का वह प्राकृतिक और भारी प्रवाह जो किसी बड़े पर्वत या जलाशय आदि से निकलकर किसी निश्चित मार्ग से होता हुआ प्रायः बारहों महीने बहता रहता हो , दरिया
विशेष
. (क) पहाड़ों पर बरफ के गलने या वर्षा होने के कारण जो पानी एकत्र होता है वह गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत के अनुसार नीचे की ओर ढलता और मैदानों में से होता हुआ प्रायः समुद्र तक पहुँचता है । कभी यह पानी अपनी स्वतंत्र धारा में समुद्र तक पहुँचता है और कभी समुद्र तक जानेवाली किसी दूसरी बड़ी धारा में मिल जाता है । जो धारा सीधी समुद्र तक पहुँचती है वह भौगोलिक परिभाषा में मुख्य नदी कहलाती है और जो दूसरी धारा में मिल जाती है वह सहायक नदी कहलाती है । ऐसा भी होता है कि नदी या तो जाकर किसी झील में मिल जाती है और या किसी रेतीले मैदान आदि में लुप्त हो जाती है जिस स्थान से नदी का आरंभ होता है उसे उसका उदगम कहते हैं, जिस स्थान पर वह किसी दूसरी नदी से मिलती है उसे संगम कहते हैं और जिस स्थान पर वह समुद्र में मिलती है उसे मुहाना कहते हैं । नदी जिस मार्ग से बहती है वह मार्ग गति कहलाता है और उसके बहाव के कारण जमीन में जो गड्ढा बन जाता है गर्भ कहलाता है । साधारणतः नदियाँ बारहों महीने बहती रहती है, पर छोटी नदियाँ गरमी के दिनों में बिलकुल सूख जाती हैं । वर्षा में प्रायः सभी नदियों का जल बहुत अधिक बढ़ जाता है क्योंकि उन दिनों आस पास के प्रांत का वर्षा का जल भी आकर उनमें मिल जाता है । उससे उसका पानी बहुत अधिक मटमैला भी होता है । (ख) 'नदी' वाचक शब्द से ईश, नाथ, प, पति, वर इत्यादि 'पति' वाची शब्द या प्रत्यग लगाने से वह 'समुद्र' वाची शब्द हो जाता है । जैसे, नदीश, सरित्पति, अपगानाथ, तटिनीवर इत्यादि । - किसी तरल पदार्थ का बड़ा प्रवाह , जैसे,—रक्त की नदी बह निकली
नदी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनदी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनदी से संबंधित मुहावरे
नदी के कन्नौजी अर्थ
- नदी
नदी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सरिता, जलाशय से निकलकर दूसरी नदी अथवा समुद्र में मिलने वाला जलप्रवाह अथवा दरया
नदी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बड़ी नदी
नदी के ब्रज अर्थ
नद्दी
स्त्रीलिंग
- नदी , सरिता
स्त्रीलिंग
- नदी , सरिता
नदी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- उद्गमस्थलसँ दूर जाइत प्राकृतिक जलधारा
Noun
- river.
नदी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दरिया, बहने वाली नदी।
नदी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा